न्यूज़ डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का समापन भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबले से हुआ। जहां भारतीय टीम दूसरी बार खिताब जीतने में कामयाब हुई है। अब द्विपक्षीय सीरीजों की शुरुआत होगी, लेकिन इस बीच आईसीसी ने अगले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा ऐलान किया है। ये बात तो पहले से तय थी कि टी20 वर्ल्ड कप का अगला सीजन अब कहां खेला जाएगा, लेकिन कई और चीजें भी इंटरनेशनल क्रिकेट आउंसिल ने अपनी नई स्टोरी में बताई हैं।
आईसीसी टी20वर्ल्ड कप 2026 के लिए बिगुल फूंक चुका है। 20 टीमों के साथ जिस तरह टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सफल समापन हुआ, उसी तर्ज पर अगले टी20 वर्ल्ड कप में भी 20 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी। 2024 का सफल समापन हुआ, उसी तरह अगले टी20 वर्ल्ड कप में भी 20 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी। 2024 के टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी संयुक्त रूप से वेस्टइंडीज और यूएसए ने की, उसी तरह भारत और श्रीलंका 2026 के टी20 वर्ल्ड कप की सयुंक्त मेजबानी करते नजर आएंगे। फरवरी और मार्च में ये टूर्नामेंट खेला जा सकता है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 का फॉर्मेट भी 2024 की तरह सेम रहेगा, जहां फाइनल समेत कुल 55 मैच खेले गए थे। इस बार भी 20 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी, जिनको चार ग्रुप्स में बांटा गया है। इसके बाद चारों ग्रुप्स की प्वाइंट्स टेबल में टॉप 2 में रहने वाली दो टीमों को सुपर 8 में जगह मिलेगी। सुपर 8 में भी दो ग्रुप बनाए जाएंगे। सुपर 8 के दोनों ग्रुप से पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 में रहने वाली टीमों को सेमीफाइनल में एंट्री मेलिी और फिर फाइनल मुकापबला खेला जाएगा।
ये टीमें कर चुकी हैं टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफाई
मेजबान के तौर पर भारत और श्रीलंका ने 2026 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए आॉटोमेटिक क्वालिफाई किया है। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में पहुंचने वाली आठों टीमें ऑटोमेटिक क्वालिफिक्शन मिला है। इनमें से भारत तो पहले ही मेजबान के तौर पर क्वॉलिफाई कर चुका है। जबकि ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, यूएयसे और वेस्टइंडीज की टीम ने अगले वर्ल्डकप के लिए सीधे क्वॉलिफाई किया है। 9वीं टीम श्रीलंका है जो खुद भी होस्ट है, जो कि भारत के साथ मेजबानी करेगी। इसके अलावा आईसीसी ने 30 जून को कट-ऑफ रखा था जो भी टीम इस तारीख तक आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप 10 में रहेगी, उसे सीधे टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने का मौका मिलेगा।