
बलिया। लगातार हो रही बारिश और गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के चलते बलिया शहर के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। खासकर महावीर घाट क्षेत्र में स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है। यहां करीब तीन सौ से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं, जबकि सैकड़ों घरों में पानी घुसने से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
स्थानीय प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है और अस्थाई राहत शिविरों की स्थापना की जा रही है। महावीर घाट, रामपुर, गोविंदपुर, कदमछपरा और बिचली टोला जैसे निचले इलाके बाढ़ की चपेट में हैं। कई घरों में कमर तक पानी भर चुका है, जिससे लोगों को घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है।
बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में बिजली और पेयजल आपूर्ति भी बाधित हो गई है। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने नावों और एनडीआरएफ की टीमों की सहायता से लोगों को सुरक्षित निकालने का कार्य तेज कर दिया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जलस्तर पर नजर रखी जा रही है और सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। प्रभावित लोगों को भोजन, पानी और आवश्यक दवाइयों की व्यवस्था की जा रही है। फिलहाल स्थिति गंभीर बनी हुई है, लेकिन प्रशासन हरसंभव प्रयास में जुटा हुआ है ताकि किसी भी तरह की जनहानि न हो।