चंदौली(काशीवार्ता)। जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र अंगर्गत हिनौता गांव के समीप किसी ट्रेन की चपेट में आने से सैकड़ों बत्तखों की मौत हो गयी। जिसके बाद मृत बत्तखों को लेकर भागने वाले ग्रामीणों की भीड़ लग गई और दर्जनों बत्तख लेकर ग्रामीण भाग गये। बताया जा रहा है कि बत्तख पालक का भारी नुकसान हुआ है। बत्तख पालन से ही पालक का परिवार चलता है।
जानकारी के अनुसार सदर क्षेत्र निवासी गोविंद सोनकर बत्तख पालन का कार्य करता है। इस कार्य से ही उसके परिवार का भरण-पोषण होता है। गोविंद अपनी बत्तखों को चराने के लिए एक व्यक्ति को काम पर रखा हुआ है। जो प्रतिदिन बत्तखों को चराने ले जाता है। नित्य की भांति उक्त व्यक्ति बत्तखों को लेकर हिनौता गांव समीप पानी में बत्तख चरा रहा था। इस दौरान किन्ही कारणों से सभी बत्तख पानी से बाहर निकल आये और सीधे रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए। बदकिस्मती से उसी वक्त आ रही एक ट्रेन की चपेट में आने से सैकड़ों बत्तखों की मौत हो गयी। हालांकि बत्तख चराने वाले व्यक्ति ने कुछ बचाने का बहुत प्रयास किया जिसमें वह खुद ही ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बचा। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद मृत बत्तखों की लूट मच गई। जिसके जो हाथ लगा वह लेकर भाग निकला। सूचना मिलने के बाद बत्तख पालक मौके पर पहुंचा और मौजूद मृत बत्तखों को अपने साथ ले गया। इस हादसे में बत्तख पालक का लाखों का नुकसान हुआ है और परिवार के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।