मानवता शर्मसार : किराया न चुकाने पर पति के शव के साथ घर से निकाला

इरफ़ान सिद्दीक़ी

उन्नाव में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है.यहां एक निर्दयी मकान मालिक ने किराया न चुका पाने पर महिला को उसके पति के शव और घरेलू सामान के साथ सड़क पर निकाल दिया. बेसहारा महिला की मदद के लिए अंततः नगर पालिका प्रतिनिधि और स्थानीय लोग आगे आए।

उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में एक मकान मालिक ने रिक्शा चालक विनोद कुमार के शव और उनकी पत्नी अनिता को घर से बाहर निकाल दिया. किराए के बकाया पैसे न दे पाने के कारण यह अमानवीय कार्रवाई की गई. विनोद की मृत्यु कानपुर के हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान हुई थी. संतानहीन और परिवार से कटे हुए इस दंपत्ति के पास अंतिम संस्कार के भी पैसे नहीं थे, सूचना मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संदीप पाण्डेय और सभासद रोहित ने मौके पर पहुंचकर अंतिम संस्कार कराया मोहल्ले के संजय सिंह ने मुखाग्नि देकर इंसानियत की मिसाल पेश की।

गरीबी और बीमारी की दोहरी मार से ये हाल

हरदोई के रहने वाले 60 वर्षीय विनोद कुमार अपनी पत्नी के साथ शुक्लागंज के इंदिरा नगर में किराए पर रहते थे, विनोद पैसे से एक रिक्शा चालक थे और अपना गुजारा करते थे, पिछले एक हफ्ते से उनकी तबीयत लगातार खराब चल रही थी, आर्थिक तंगी से जूझ रही पत्नी ने फिर भी उनका उपचार के लिए अस्पताल में एडमिट कराया बीमारी के चलते बुधवार को उनकी जान चली गई, जब पत्नी अपने पति की शव को लेकर मकान पहुंची तो मकान मालिक ने संवेदना दिखाने के बजाय उनसे किराया मांगने और बकाया किराया न देने पर सामान सहित सड़क पर खड़ा कर दिया।

बुरे वक्त में मिला साथ,सर पर छत

पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संदीप पांडे ने बताया कि महिला की स्थिति अत्यंत दयनीय है, उन्होंने महिला को नया कमरा किराए पर दिलाया है जिसका 6 महीने का किराया भी जमा कर दिया है। इसके अलावा एक महीने का राशन और मेडिकल ट्रीटमेंट की भी व्यवस्था उनके तरफ से करी गई है,
इस मामले पर पुलिस ने बताया कि अभी कोई लिखित सूचना नहीं प्राप्त हुई है सूचना प्राप्त होने पर कार्रवाई करी जाएगी।

TOP

You cannot copy content of this page