ओलंपियन ललित के आगमन पर एयरपोर्ट से लालपुर तक बनेगी मानव श्रृंखला

काशीवासियों ने पद्मश्रीदेने की उठाई मांग


वाराणसी(काशीवार्ता)। ओलिंपिक में लगातार दूसरी बार भारत ने कांस्य पदक जीता है। इस उपलब्धि के बाद पेरिस से लेकर भारत तक जश्न का माहौल है। इस विजयी टीम के सदस्य रहे ललित उपाध्याय काशी के पहले ऐसे हॉकी प्लेयर बन गए हैं जिन्होंने लगातार दो ओलिंपिक पदक जीते हैं।
अब उनके वाराणसी आने पर स्वागत की तैयारियां चल रही हैं। इसके अलावा काशी के लोगों ने उन्हें पद्मश्री दिए जाने की आवाज भी बुलंद कर दी है। हॉकी वाराणसी के अध्यक्ष एके सिंह ने भी इस बात की सिफारिश करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि ललित 11 अगस्त को वाराणसी पहुंचेंगे। यहां उनके भव्य स्वागत की योजना है। एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत के बाद एक हजार युवा हाथों में तिरंगा लेकर आगे-आगे उन्हें लेकर लालपुर स्टेडियम तक आएंगे। स्कूली छात्र एयरपोर्ट से लालपुर स्टेडियम तक मानव श्रृंखला बनाएंगे। हॉकी और अन्य खिलाड़ी स्टेडियम से उनके घर तक मानव श्रृंखला बनाएंगे। वहीं रास्ते में 3 जगह स्वागत के लिए तोरण द्वारा बनाए जाएंगे। जहां नेशनल-इंटरनेशनल खिलाड़ी और उच्चाधिकारी ललित का स्वागत करेंगे। डॉ एके सिंह ने बताया – काशी के ललित अकेले प्लेयर हैं जिन्होंने लगातार दो ओलिंपिक में पदक जीता है। ऐसे में हम सभी खिलाड़ी और पदाधिकारी सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ललित को पद्मश्री से सम्मानित करने की मांग करेंगे।

TOP

You cannot copy content of this page