किला में दक्षिण मुखी काले हनुमान जी के दर्शन करने वालों की भारी भीड़

रामनगर(वाराणसी) काशीवार्ता । रामनगर किला में दक्षिणी छोर पर स्थित दक्षिण मुखी श्याम वर्ण हनुमान जी के दर्शन के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे। बुधवार को प्रातः अयोध्या मैदान में श्रीराम राज्याभिषेक की लीला फिर भोर की आरती संपन्न होने के बाद दर्शनार्थियों की भीड़ दूर्ग के गेट के बाहर दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रामनगर पुलिस को काफी पसीना बहाने पड़े। प्रातः नौ बजे से शुरू हुआ दर्शन का सिलसिला शाम तक चला।साढ़े चार बजे किला का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया। इसके बावजूद काफी भीड़ किला के बाहर लाइन लगाकर काले हनुमान जी का दर्शन करने के लिए खड़े थें। दुर्ग प्रशासन की ओर से साल में एक बार रामलीला के आखिरी दिन यह मंदिर आम नागरिको के लिए खोला जाता है। इस मंदिर में दर्शन के लिए स्थानीय नागरिकों एवं लीला प्रेमियों सहित दूर दराज से काले हनुमान जी का दर्शन के लिए भारी भीड़ पहुंचतीं है। भीड़ के कारण दर्शनार्थियों की लंबी लाइन रोड पर लगीं रही। भीड़ के कारण इस मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

TOP

You cannot copy content of this page