वाराणसी। तुर्कमेनिस्तान के नागरिक मुहम्मेतगुली अन्नागुलीयेव ने चितईपुर स्थित एक निजी अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने पुलिस आयुक्त से शिकायत करते हुए अस्पताल प्रशासन पर अंगुली की रोबोटिक सर्जरी के नाम पर 11.35 लाख रुपये वसूलने और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।
पीड़ित के अनुसार, 20 मार्च 2025 को सूर्या प्रकाश नारायण नामक व्यक्ति ने व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क किया और खुद को एक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का प्रतिनिधि बताया। उसने घायल बाएं हाथ की अंगुली की रोबोटिक सर्जरी का आश्वासन दिया और 20,000 डॉलर अस्पताल व 2,000 डॉलर यात्रा सेवाओं के लिए मांगे। भारतीय वीजा मिलने के बाद 29 मई को पीड़ित वाराणसी पहुंचा, लेकिन पुनर्मूल्यांकन के दौरान उसे बताया गया कि रोबोटिक सर्जरी संभव नहीं है और किसी अन्य प्रकार की सर्जरी की गई। कई बार मांगने के बावजूद अस्पताल ने अंतिम बिल नहीं दिया।
तुर्कमेनिस्तान लौटने पर पता चला कि 6,35,400 रुपये सूर्या प्रकाश नारायण के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए, 5,00,000 रुपये नकद दिए गए और 70,600 रुपये टीडीएस के रूप में काटे गए—ये सभी लेन-देन उसकी जानकारी के बिना हुए। सूर्या नारायण ने 18 सितंबर तक पैसा लौटाने का वादा किया, पर बाद में संपर्क बंद कर दिया।
मंडुवाडीह थानाध्यक्ष अजय राज वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और विदेशी नागरिक ने सभी संबंधित दस्तावेज जमा किए हैं।