आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का मानदेय होगा 20 हजार : मुख्यमंत्री

योगी आदित्यनाथ से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधिमंडल मिला सौंपा ज्ञापन

वाराणसी (काशीवार्ता)। गुरुवार 2 जनवरी को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से 5 कालिदास मार्ग मुख्यमंत्री पर मिला और उन्हें कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल द्वारा सौंपे ज्ञापन पर चर्चा की। कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के न्यूनतम मानदेय को 20 किये जाने व किसी भी स्थिति में इन्हें सेवा से नहीं निकाले जाने का आश्वासन दिया। कहा कि संविदा कर्मियों के नियमितीकरण की प्रक्रिया पर भी अपनी सहमति जताते हुए उन्होंने इस पर शीघ्र कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान, विभिन्न संवर्गों के वेतन विसंगति प्रकरणों के निस्तारण पर हो रही प्रगति की अद्यतन जानकारी भी प्रतिनिधिमंडल को दी गई। कार्यकारी अध्यक्ष निरंजन श्रीवास्तव ने कहा कि यह वार्ता कर्मचारियों के हितों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। प्रतिनिधिमंडल में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे.एन.तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष निरंजन कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अरुणा शुक्ला व कोषाध्यक्ष टी.एन.चौरसिया मौजूद रहे।

TOP

You cannot copy content of this page