गृहमंत्री अमित शाह का दो दिवसीय काशी दौरा, मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक करेंगे सम्पन्न

वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार से दो दिवसीय दौरे पर काशी (वाराणसी) आ रहे हैं। वह अपने प्रवास के दौरान मंगलवार को ताज होटल में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद (Central Zonal Council) की 25वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक विभिन्न राज्यों के आपसी समन्वय, सुरक्षा, कानून व्यवस्था और विकास से जुड़े विषयों पर केंद्रित होगी।

प्रशासनिक अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह सोमवार शाम लगभग 5 बजे बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गृहमंत्री का स्वागत करेंगे।

बैठक में चार राज्यों के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भाग लेंगे। बैठक का उद्देश्य राज्यों के बीच आपसी सहयोग बढ़ाना और कानून-व्यवस्था, सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा, आधारभूत संरचना विकास एवं अन्य सामूहिक हितों पर चर्चा करना है।

गृहमंत्री का यह दौरा आगामी चुनावों और प्रशासनिक कार्यों की दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है। मंगलवार को बैठक सम्पन्न होने के बाद अमित शाह दोपहर बाद नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रशासनिक और सुरक्षा एजेंसियों ने उनके दौरे को लेकर व्यापक तैयारी कर ली है। वाराणसी में सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त किए गए हैं।

TOP

You cannot copy content of this page