वाराणसी(काशीवार्ता)।रोहनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमरा खैरा तिराहे के पास एक बीयर की दुकान के नजदीक चाय-पान की दुकान पर सिगरेट के पैसे न देने पर दो युवकों के बीच विवाद शुरू हो गया, जो बाद में हिंसक हो गया। अमन और प्रदीप राजभर नामक युवक की दुकान पर संदीप उर्फ गोलू यादव द्वारा सिगरेट के पैसे न देने पर बहस शुरू हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। मौके पर जुटे गांववालों ने संदीप को पीट दिया, जिससे वह नाराज होकर आधे घंटे बाद तमंचा लेकर लौटा। संदीप ने दुकानदार को लक्ष्य कर गोली चलाई, लेकिन गोली मिस फायर हो गई। इसके बाद संदीप ने भागते हुए एक और राउंड फायर किया और वहां से फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची रोहनिया पुलिस और उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी। पुलिस को मौके से एक खोखा बरामद हुआ। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि संदीप ने दो राउंड फायरिंग की थी।
जानकारी के अनुसार, आरोपी संदीप उर्फ गोलू यादव रोहनिया थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी की तलाश जारी है।