मैक्सिको में रचा गया इतिहास, पहली बार महिला बनेगी राष्ट्रपति, जानें कौन हैं क्लाउडिया शिनबाम

मैक्सिको के इतिहास के सबसे खूनी चुनाव में देश को पहली बार महिला राष्ट्रपति मिलने वाली है। इस बार राष्ट्रपति पद के लिए तीन उम्मीदवारों में से दो महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही थीं। मीडिया आउटलेट्स और सत्तारूढ़ पार्टी ने रविवार को मतदान पूरा होने के बाद क्लाउडिया शिनबाम को मैक्सिको के राष्ट्रपति चुनाव का विजेता घोषित किया। टेलीविजन आउटलेट NMAS और एल फाइनेंसिएरो के नतीजों में क्लाउडिया शिनबाम की जीत दिखाई गई है, हालांकि आउटलेट ने अभी आंकड़े नहीं दिए हैं। सत्तारूढ़ मोरेना पार्टी के चीफ मारियो डेलगाडो ने मेक्सिको सिटी में समर्थकों की भीड़ के सामने ऐलान किया कि शिनबाम ने बहुत बड़े अंतर से जीत हासिल की है।

कौन है मैक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति?
देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनने जा रहीं शिनबाम एक वैज्ञानिक, इंजीनियर और मैक्सिको सिटी की पूर्व मेयर हैं। शिनबाम को वर्तमान राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर का करीबी माना जाता है। वे उनकी पॉपुलिस्ट आइडियोलॉजी से खासा प्रभावित हैं और चुनाव प्रचार के दौरान उनकी लोकलुभावन नीतियों को आगे बढ़ाने का वादा किया है। शिनबाम सामने चुनाव लड़ने वाली दूसरी महिला उम्मीदवार ज़ोचिटल गाल्वेज़ थीं, जो एक बिजनेस वूमेन और पूर्व सीनेटर हैं और इस चुनाव में वे दूसरे स्थान पर रही हैं. वहीं तीसरे पुरुष उम्मीदवार जॉर्ज अल्वारेज़ तीसरे पायदान पर रहे हैं।

TOP

You cannot copy content of this page