बांग्लादेश में हिंदू की हत्या, बनारस में सड़क पर विरोध

वाराणसी (काशीवार्ता) बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के एक व्यक्ति की हत्या की घटना के विरोध में बनारस में आक्रोश देखने को मिला। इस घटना से नाराज़ लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान लोगों ने सड़क पर बांग्लादेश का झंडा पेंट कर विरोध दर्ज कराया और “जय श्री राम” के नारे लगाए।
इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से तुषार गुप्ता शामिल रहे। उनके साथ अभिषेक गुप्ता, सुमित गुप्ता, उज्जवल गुप्ता, कुणाल सिंह, कृष्ण गुप्ता, मोहित सोनकर, राज गुप्ता, गौरव गुप्ता और पवन गुप्ता भी मौजूद रहे।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की।

TOP

You cannot copy content of this page