साड़ी व्यवसायी को धमकी मामले में हिमांशु यादव गिरफ्तार

कई दिनों से पुलिस कर रही थी तलाश, सीसीटीवी फुटेज से मिली सफलता

वाराणसी(काशीवार्ता)। 3 दिसंबर को सिगरा थाना अंतर्गत मलदहिया चौराहे के पास प्रतिष्ठित साड़ी व्यापारी की गाड़ी रोक कर जान से मारने की धमकी देने वाले हिमांशु यादव को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसपर कुछ और धारायें बढ़ायी गई है। बताया जाता है कि गुरुबाग निवासी साड़ी व्यापारी की वाराणसी में कई नामी प्रतिष्ठान है। 3दिसंबर को वे रात्रि में किसी होटल में एक व्यापारिक मीटिंग के बाद अपने मित्र के साथ घर आ रहे थे तभी साड़ी आंध्रापुल के पास खड़ी एक स्कॉर्पियो जो कई दिनो से व्यापारी की रेकी कर रही थी, मलदहिया पर ओवरटेक करते हुए साड़ी व्यापारी की गाड़ी रोक दी। संयोग से जिस गाड़ी को रोका गया उसमें व्यापारी का गनर और ड्राइवर थे। जिसपर स्कॉर्पियो सवारो ने असलहा दिखाकर ड्राइवर और सरकारी गनर को धमकी देते हुए कहा, अगर आज तुम्हारा मालिक मिल जाता तो उसे गोली मार देते। इसकी फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर साड़ी व्यापारी की तहरीर पर सोना तालाब निवासी ट्रांसपोर्टर भाला यादव के दबंग के पुत्र हिमांशु यादव सहित अज्ञात के खिलाफ सिगरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पिछले कई दिनों से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। आज उसे इसमें सफलता मिल गई।उसे गिरफ्तार कर पुलिस सिगरा थाने पहुँची जहां उसके पक्ष में दर्जनभर अधिवक्ता पहुंच गए। समाचार दिए जाने तक लिखा पढ़ी चल रही थी।

TOP

You cannot copy content of this page