हिमांशु नागपाल बने नगर आयुक्त प्रखर कुमार नए सीडीओ

वाराणसी -(काशीवार्ता)-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में मंगलवार शाम बड़ा प्रशासनिक हुआ। शासन ने जनपद के चार शीर्ष अफसरों नगर आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी, वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) का एक साथ तबादला कर दिया।


इसी क्रम में हिमांशु नागपाल को मुख्य विकास अधिकारी से स्थानान्तरित कर उन्हें वाराणसी का ही नगर आयुक्त बनाया गया है। जबकि प्रखर कुमार सिंह को वाराणसी का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया। इससे पहले वे अलीगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी एवं संभागीय खाद्य नियंत्रक पद पर तैनात रहे। उनके अलावा पूर्ण वोहरा को वाराणसी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया। इससे पहले वह बिजनौर के मुख्य विकास अधिकारी पद पर तैनात रहे। वहीं, वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग का चित्रकूट के जिलाधिकारी के पद पर तबादला किया गया। अक्षत वर्मा को वाराणसी के नगर आयुक्त पद से हटाकर विशेष सचिव, नियोजन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के रूप में नई तैनाती दी गयी है। उनके अतिरिक्त बतौर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वाराणसी में रहीं वंदिता श्रीवास्तव को कुशीनगर का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया।

TOP

You cannot copy content of this page