तत्थों को छिपाकर चुनाव लड़ने का है आरोप
सोनभद्र। रॉबटर््सगंज से सपा सांसद छोटेलाल के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। जस्टिस शेखर बी सराफ की सिंगल बेंच ने मंगलवार को इस मामले में छोटेलाल खरवार को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस भाजपा अपना दल की उम्मीदवार रिंकी सिंह की याचिका पर जारी की गई है। रिंकी सिंह ने आरोप लगाया है कि छोटेलाल ने चुनाव लड़ते समय कई अहम जानकारियां, जैसे जाति प्रमाण पत्र, संपत्ति, आय, शैक्षिक योग्यता और पहली पत्नी से जुड़े आश्रितों की संख्या को छिपाया है। याचिका में कहा गया है कि छोटेलाल का शपथ पत्र लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 100 (1) बी और डी के तहत भ्रष्ट आचरण के अंतर्गत आता है। इसके आधार पर याचिका में छोटेलाल का निर्वाचन रद्द करने और रिंकी सिंह को विजयी घोषित करने की मांग की गई है। हाईकोर्ट द्वारा नोटिस जारी होने के बाद से राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। सोनभद्र में इस मुद्दे पर चचार्एं तेज हो गई हैं। खरवार समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा प्राप्त सांसद छोटेलाल चंदौली के चकिया विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं। जहां खरवार समुदाय को अनुसूचित जाति का दर्जा प्राप्त है। 2014 में भाजपा से सांसद बनने के बाद छोटेलाल ने सोनभद्र को अपना स्थाई ठिकाना बना लिया।