मंडुवाडीह में 2 करोड़ की हेरोइन बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

वाराणसी।मंडुवाडीह पुलिस के हाथ गुरुवार को उसे वक्त बड़ी सफलता लगी जब लहरतारा चौराहा के समीप चौकी इंचार्ज लहरतारा राहुल सिंह द्वारा सफेद रंग की अर्टिगा गाड़ी को ओवरटेक करके रोक लिया गया। अचानक से हुई इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया। इसके बाद पीछे से पहुंचे हमराहियों ने गाड़ी को घेर कर तलाशी ली तो गाड़ी की सीट के नीचे से अखबारी कागज में तकरीबन 1 किलो की मात्रा में पाउडर बरामद हुआ। गाड़ी को चला रहे गणेशपुर थाना भदोही निवासी 57 वर्षीय लक्ष्मी नारायण उपाध्याय को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।सूचना पर पहुँची एन्टी नारकॉटिक्स झांसी की टीम ने सफेद पाउडर के हेरोइन होने की पुष्टि की।बाजार में इसकी कीमत लगभग दो करोड़ बताई जा रही है।मडुवाडीह पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाई की जा रही है।

TOP

You cannot copy content of this page