सशक्त भारत के निर्माण के लिए स्वस्थ भारत जरूरी: सीएम योगी

आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरण समारोह में मुख्यमंत्री का संबोधन

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘सशक्त भारत’ के निर्माण के लिए ‘स्वस्थ भारत’ को आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार हर नागरिक की आरोग्यता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह बात उन्होंने महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरण समारोह में कही। मुख्यमंत्री ने 19 लाभार्थियों को वय वंदना कार्ड प्रदान किए और उनके सुदीर्घ जीवन की कामना की।

65 जिलों को मेडिकल कॉलेज की सौगात

सीएम योगी ने कहा कि 2017 के पहले प्रदेश में सिर्फ 12 सरकारी मेडिकल कॉलेज थे। आज 75 में से 65 जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा चुके हैं। इस वर्ष 16 नए मेडिकल कॉलेज शुरू हुए हैं, जिनमें 13 सरकारी और 3 पीपीपी मॉडल पर संचालित होंगे। गोरखपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की सुधार पर जोर देते हुए उन्होंने बताया कि अब गोरखपुर में एम्स और बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी सेवाएं उपलब्ध हैं।

अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में सरकारी अस्पतालों में आईसीयू, डायलिसिस, सीटी स्कैन, एमआरआई, ब्लड बैंक जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कोरोना और इंसेफेलाइटिस पर नियंत्रण के लिए सरकार की सफल योजनाओं का भी जिक्र किया।

आयुष्मान योजना: दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना

सीएम योगी ने आयुष्मान भारत योजना को दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना बताया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है। उत्तर प्रदेश में अब तक 5.25 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। अकेले गोरखपुर में 320 करोड़ रुपये की धनराशि अस्पतालों को प्रदान की गई है।

मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता

सीएम ने बताया कि जिन जरूरतमंदों को आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिल पाता, उन्हें मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता दी जाती है। गोरखपुर में अब तक 7,437 लोगों को 123.16 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।

बुजुर्गों के लिए वय वंदना योजना

मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवाने का आह्वान किया। उन्होंने इसे पितृऋण और गुरुऋण से मुक्ति का माध्यम बताते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है।

लाभार्थियों का आभार

कार्यक्रम में कई लाभार्थियों ने सरकार की योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना और मुख्यमंत्री राहत कोष से उन्हें गंभीर बीमारियों के इलाज में मदद मिली है।

स्वास्थ्य सेवाओं में यूपी की उपलब्धियां

सांसद रविकिशन ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने बीमारू राज्य की छवि से निकलकर स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी स्थान प्राप्त किया है।

स्वास्थ्य विभाग की प्रदर्शनी और कैंप का उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने आयुष्मान वय वंदना कार्ड कैंप और स्वास्थ्य विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी बुजुर्ग को कार्ड बनवाने में कोई परेशानी न हो।

सीएम योगी ने प्रदेश के नागरिकों को स्वास्थ्य योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने और दूसरों को भी जागरूक करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ भारत ही सशक्त भारत का आधार है।

TOP

You cannot copy content of this page