डेंगू-मलेरिया से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

प्रतिदिन पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनकर जाएं स्कूल-सीएमओ

वाराणसी (काशीवार्ता)। स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से समस्त निजी, सरकारी स्कूलों को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि प्रतिदिन छात्र-छात्राए पूरी बाजू की शर्ट, फूल लेंथ की पैंट, जूता मोजा पहन कर विद्यालय आएं। वर्तमान समय में मानसून एवं डेंगू संचरण काल को लेकर जागरूक व सतर्क रहने की आवश्यकता है।

विद्यालय परिसर में जलजमाव की स्थिति न हो

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने कहा कि डेंगू एवं मलेरिया के वर्तमान संचरण काल में डेंगू मलेरिया आदि मच्छर जनित बीमारियों से छात्र-छात्राओं के बचाव के लिए समस्त अध्यापकों को अपने स्तर से यह जिम्मेदारी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। प्रधानध्यापकों से अपील किया की प्रतिदिन पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहन कर विद्यालय आने हेतु छात्रों को निर्देशित करें। जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों व प्रधानाध्यापकों को निर्देश भेजा गया है कि डेंगू, मलेरिया, इत्यादि गम्भीर बीमारियों से बचाव किया जा सके। सीएमओ ने कहा कि समस्त राजकीय, अशासकीय, वित्तविहीन विद्यालयों (समस्त बोर्ड) में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं शिक्षा निदेशक (बेसिक) प्रदेश के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के लिए अपने स्तर से निर्देश जारी करने का कष्ट करें, विद्यालय प्रबंधन से अनुरोध किया है कि विद्यालय परिसर में जलजमाव की स्थिति न हो, परिसर में जल भराव के निस्तारण तथा साफ सफाई की उचित व्यवस्था का भी ध्यान रखा जाए, जिससे मच्छर जनक स्थिति न उत्पन्न हो। कूलर के पानी को प्रति सप्ताह खाली करें एवं गमलों, कबाड़ व अन्य कंटेनर की निगरानी करें, ताकि मच्छर के लार्वा पैदा न हो सकें। कहा कि विद्यालय में अधिक संख्या में छात्र बुखार से पीड़ित हों तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र व चिकित्सालय से संपर्क कर चिकित्सक को बुलाएं व समस्त बुखार से पीड़ित छात्रों का चिकित्सीय परीक्षण कराते हुए समुचित चिकित्सा की व्यवस्था की जाए।

TOP

You cannot copy content of this page