हापुड़ में पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश हसीन ढेर

हापुड़ जिले में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 50 हजार के इनामी अपराधी हसीन को मार गिराया। हसीन संभल का रहने वाला था और उसके खिलाफ 25 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज थे। वह कई जिलों में पुलिस की निगाह में था और लंबे समय से फरार चल रहा था। अपराध जगत में उसकी छवि बेहद कुख्यात थी।

सूचना मिली थी कि हसीन कपूरपुर क्षेत्र में किसी वारदात की फिराक में घूम रहा है। इस पर कपूरपुर थाना पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की। पुलिस टीम ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायर किया और मुठभेड़ में हसीन घायल होकर गिर पड़ा। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौके से एक अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस अधीक्षक हापुड़ ने बताया कि हसीन लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था और उसके खिलाफ हत्या, लूट और रंगदारी जैसे मामलों में मुकदमे दर्ज थे। उन्होंने कहा कि जिले में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है।

TOP

You cannot copy content of this page