मुख्यमंत्री के कैशलेस इलाज की सुविधा देने की घोषणा से शिक्षकों में खुशी

राजातालाब ।शिक्षक दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षकों ने कैशलेस इलाज की सुविधा दिए जाने की घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त की है। राजातालाब में बैठक कर शिक्षकों ने अपने लिए शिक्षक दिवस पर एक सुंदर उपहार बताया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा आयोजित बैठक में वक्ताओं ने इसे मुख्यमंत्री की नेक पहल बताते हुए धन्यवाद दिया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के माध्यमिक संवर्ग के मंडल अध्यक्ष प्रणय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों की वर्षों से की जा रही मांग आज पूरी हुई है। समाज को दिशा देने वाला शिक्षक अपने और अपने परिवारके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित था। सरकार ने शिक्षकों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर उनके परिवार को सुरक्षित किया है। इस दौरान संजीव सिंह गौतम, राकेश सिंह, विनय सिंह, कमलेश तिवारी ने भी अपने संबोधन में इसे शिक्षक हित में लिया गया अच्छा निर्णय बताया। शिक्षकों का कहना था कि और कई मांगे शेष है जिसे भी सरकार को शीघ्र पूर्ण कर देना चाहिए।

TOP

You cannot copy content of this page