वाराणसी (काशीवार्ता)। इन दिनों मौसम की तल्खी से क्या इंसान क्या जानवर सभी का बुरा हाल है। वाराणसी व आसपास के जनपदों में मौसम की आंख मिचोली जारी है। गर्मी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। सभी को इंतजार है तो बस बारिश का। मगर वो कहावत है न कि दिल्ली अभी दूर है। जी हां अगर आप भी सोच रहे हैं कि भीषण गर्मी से आप को राहत मिल जाएगी तो साहब आपको अभी थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा।
इन दिनों वाराणसी मंडल में तपती गर्मी से आम जनमानस का हाल बेहाल है। मौसम में बीच बीच में नरमी तो नजर आ रही है, लेकिन वो भी कुछ पल के लिए। जहां आम दिनों में पर्यटकों से जगमग रहते थे घाट और सड़कें वो भी अब वीरान पड़े हैं। सड़कों पर भीड़ केवल तडके सुबह और शाम की रह गयी है। बुधवार को प्रचंड धूप के साथ ही लू के थपेड़ों ने खूब झुलसाया। तापमान 44.0 डिग्री पर पहुँच गया।
गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने 72 घंटों का यलो अलर्ट भी जारी किया है। इस बीच लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी गयी है। स्वास्थ्य विभाग भी इसे लेकर लगातार अलर्ट जारी कर रहा है। लोगों को गर्मी से बचने की नसीहत दी जा रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक, वाराणसी में फ़िलहाल इस सप्ताह मौसम में बदलाव के संकेत नहीं हैं। इस सप्ताह तापमान में उतार चढ़ाव बना रहेगा। अगले सप्ताह के शुरुआत में मौसम में नमी आने की संभावना है। इस बीच तापमान में गिरावट आएगी और बारिश से लोगों को राहत मिलेगी।