Varanasi:मीट मार्केट में तड़के लगी भीषण आग, आधा दर्जन दुकानें और बाइकें जलकर खाक

वाराणसी। सदर बाजार थाना क्षेत्र से सटे मीट मार्केट में आज तड़के शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आधा दर्जन से अधिक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके साथ ही वहां खड़ी करीब आधा दर्जन से ज्यादा मोटरसाइकिलें भी आग की लपटों में आ गईं और जलकर खाक हो गईं। अचानक लगी आग से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही कैंट थाने पर तैनात मुंशी विनय यादव ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा को सूचित किया। इसके बाद इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में कैंट थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना दी गई। पुलिस ने आसपास की दुकानों को खाली कराते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।

थोड़ी ही देर में मौके पर तीन फायर टेंडर पहुंच गए। फायर कर्मियों में शिवशंकर यादव, मंजीत सिंह, चालक अरविन्द त्रिपाठी, सुभाष साहनी, फायरमैन रतन, राजकुमार, तारिक, दिनेश प्रसाद, विनय सिंह और रमेश राय ने पूरे समन्वय के साथ आग पर काबू पाने का अभियान शुरू किया। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि उसे नियंत्रित करने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी।

फायर कर्मियों और पुलिस टीम के संयुक्त प्रयास से आखिरकार आग पर नियंत्रण पा लिया गया और आसपास की अन्य दुकानों को जलने से बचा लिया गया। समय पर बचाव कार्य शुरू होने से एक बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है और पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है।

TOP

You cannot copy content of this page