गुरु गोबिंद सिंह जी: शहीद पिता के पुत्र और शहीद पुत्रों के पिता – सीएम योगी

गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लखनऊ, 6 जनवरी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान और बलिदान को प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह महाराज शहीद पिता के पुत्र और शहीद पुत्रों के पिता हैं। गुरु तेग बहादुर जी ने देश और धर्म की रक्षा के लिए अपना शीश देकर भारत का सम्मान बचाया।

गुरु तेग बहादुर का महान बलिदान
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब धर्म और देश संकट में था, तब गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपने पिता गुरु तेग बहादुर को महान बलिदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर ने अपना शीश देकर भारत का शीश बचाया और कश्मीर की रक्षा की।

साहिबजादों की शहादत को किया नमन
सीएम योगी ने 26-27 दिसंबर को साहिबजादों की शहादत को नमन करते हुए कहा कि बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान ने भारत को प्रेरित किया है। उन्होंने वजीर खान के अत्याचार और साहिबजादों की दीवारों में चुनवाने की घटना को याद कर उनकी वीरता को श्रद्धांजलि दी।

‘चार मुए तो क्या हुआ, जीवित कई हजार…’
गुरु गोबिंद सिंह जी के अद्वितीय साहस को रेखांकित करते हुए सीएम ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी उन्होंने समाज को प्रेरित किया। उनका मंत्र “सवा लाख से एक लड़ाऊं, तब गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊं…” आज भी प्रेरणा देता है।

खालसा पंथ की स्थापना और सामाजिक समरसता
सीएम ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी ने जातिभेद और छुआछूत को समाप्त करने के लिए खालसा पंथ की स्थापना की। उन्होंने कहा, “गुरु गोबिंद सिंह जी ने ‘सकल जगत में खालसा पंथ गाजे’ का उद्घोष कर समाज को नई दिशा दी।”

सिख गुरुओं का गौरवशाली इतिहास
योगी आदित्यनाथ ने सिख गुरुओं के इतिहास को प्रेरणा का स्रोत बताते हुए कहा कि गुरु नानक देव से लेकर गुरु गोबिंद सिंह जी तक के त्याग और बलिदान समाज को नई ऊर्जा प्रदान करते हैं। उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह के ‘विचित्र नाटक’ का अध्ययन करने की अपील की।

भावी पीढ़ी को इतिहास से अवगत कराना जरूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिख गुरुओं की परंपराओं को संरक्षित करना और भावी पीढ़ी को उनके गौरवशाली इतिहास से परिचित कराना हम सभी का दायित्व है। लखनऊ की ऐतिहासिक परंपरा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर और गुरु गोबिंद सिंह जी के लखनऊ से जुड़े ऐतिहासिक प्रसंग प्रेरणादायक हैं।

गुरु तेग बहादुर की शहादत का 350वां वर्ष
सीएम योगी ने कहा कि इस वर्ष गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के 350वें वर्ष को बड़े पैमाने पर मनाने की आवश्यकता है। उन्होंने इस आयोजन को इतिहास को संजोने और भावी पीढ़ियों तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण अवसर बताया।

समारोह में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परविंदर सिंह, और कई अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने गुरु गोबिंद सिंह जी के बलिदान और प्रेरणा को नमन किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी और सिख गुरुओं का त्याग, बलिदान और शिक्षाएं समाज को एक नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करती हैं। उनके योगदान को आत्मसात कर भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनाना हमारा कर्तव्य है।

TOP

You cannot copy content of this page