बरेका गुमटी बाजार गेट पर गार्ड रूम सील, व्यापार मंडल का विरोध असफल

वाराणसी के बरेका परिसर स्थित गुमटी बाजार गेट पर बने गार्ड रूम को सोमवार सुबह रेलवे पुलिस (आरपीएफ) ने सील कर दिया। इस कार्रवाई का स्थानीय व्यापार मंडल ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन भारी सुरक्षा बलों की तैनाती के कारण विरोध असफल रहा।

पिछले दिनों पटरी व्यवसायियों ने बरेका व्यापार मंडल पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस मामले में व्यापारी और पटरी व्यवसायियों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें महिला व्यापार नेता के साथ अभद्रता का आरोप भी सामने आया था। हालांकि, पुलिस ने उस वक्त दोनों पक्षों को समझाकर वापस भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी थी।

सोमवार सुबह करीब 10 बजे आरपीएफ इंस्पेक्टर चेत राम मीणा, सिविल विभाग के एईएन साकेत गुप्ता और आईओडब्ल्यू की टीम के साथ सहायक कमांडेंट जेपी मौर्य ने गुमटी बाजार पहुंचकर गार्ड रूम सील करने की कार्रवाई शुरू की। मौके पर मौजूद व्यापारियों ने विरोध जताने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों की मौजूदगी के कारण उनका प्रयास विफल रहा।

विरोध के बीच व्यापार मंडल के नेता अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में दुकानदार प्रशासनिक भवन में उच्चाधिकारियों से मिलने पहुंचे हैं। प्रशासन की इस कार्रवाई से व्यापारियों में नाराजगी है, जबकि बरेका आरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई प्रक्रिया के तहत की गई है।

TOP

You cannot copy content of this page