विकासप्राधिकरण द्वारा GT रोड से रोहनिया डीएलडबल्यू मार्ग पर स्थित भूमि पर 56 यूनिट की समूह आवास योजना स्वीकृत

वाराणसी(काशीवार्ता) ।वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा प्लॉट नं. 2K, 2KH, 1K, 1kH, 7K,7Kh,6, भुल्लनपुर परगना देहात अमानत, जिला वाराणसी, उत्तर प्रदेश पर मुख्य राष्ट्रीय राज मार्ग से निकट हुये भूमि पर प्रस्तावित ग्रुप हाउसिंग स्कीम का मानचित्र मात्र 06 दिन में स्वीकृत किया गया है।

विकासकर्ता विज़नरी रियलटर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा वाराणसी विकास प्राधिकरण में समूह आवास योजना हेतु 2661 वर्गमीटर नेट क्षेत्रफल भूमि पर प्रस्तावित 56 यूनिट की ग्रुप हाउसिंग स्कीम का मानचित्र आनलाइन जमा किया था, वाराणसी विकास प्राधिकरण के मानचित्र अनुभाग द्वारा उक्त 56 यूनिट के 01 टावर के प्रस्तावित मानचित्र को जिसमे बेसमेंट, स्टिल्ट एवं 10 तल है, को मात्र 06 दिवस से कम समयावधि में पास कर दिया गया। परियोजना में विकासकर्ता द्वारा भवन उपविधि एवं सुसंगत नियमों के अंतर्गत समस्त सुविधाओं को प्रदान किया जा रहा है। वाराणसी विकास प्राधिकरण को इस परियोजना स्वीकृति से 7945805/-( नवासी लाख पैंतालीस हजार आठ सौ पाँच रुपये) का राजस्व प्राप्त होगा।

परियोजना के अंतर्गत प्रत्येक टावर में स्टिल्ट व बेसमेंट पर पार्किंग एवं प्रथम से आठवें तल तक प्रत्येक तल पर 06 फ्लैट तथा नवां एवं दशम तल पर 04 फ्लैट कुल 56 फ्लैट की अवधारणा की गयी है। इसके अतिरिक्त परियोजना में 57 कार पार्किंग तथा 18 टू स्टैक कार कुल 75 कार पार्किंग एवं आवश्यकतानुसार दो पहिया वाहनों की नियमानुसार पर्याप्त पार्किंग प्रस्तावित है। परियोजना में स्टिल्ट व बेसमेंट तल पर पार्किंग, ग्रीन क्षेत्र, अन्य सुविधाएं यथा वाशरूम, लिफ्ट,सीढ़ी इत्यादि का प्रावधान किया गया है। परियोजना के अंतर्गत विभिन्न कार्पेट एरिया के 02/03 BHK फ्लैट उपलब्ध है ।

इस परियोजना से क्षेत्र विशेष का नियोजित विकास किया जा सकेगा तथा आमजनमानस की आवास संबन्धित आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सकेगी।

TOP

You cannot copy content of this page