काशीवार्ता न्यूज़।सावन की पूर्णिमा तिथि पर देवी अन्नपूर्णा का हरियाली श्रृंगार किया गया। वाराणसी में इस अवसर पर मंदिर प्रांगण और परिसर को सुगंधित पुष्पों और विद्युत झालरों से सजाया गया। माता के गर्भगृह को रातरानी, बेला, गुलाब, गेंदा, अशोक और कामिनी की पत्तियों से सजाया गया था।
मध्याह्न भोग आरती के बाद झांकी दर्शन शुरू हुआ, जो रातभर मंदिर के कपाट बंद होने तक जारी रहा। मंदिर प्रबंधन काशी मिश्रा ने बताया कि सुबह मंगल बेला में महंत शंकर पूरी ने माता को पंचामृत स्नान कराया और फिर उनका श्रृंगार किया। इसके बाद आम भक्तों के दर्शन के लिए माता के कपाट खोल दिए गए।
शाम को महंत ने माता की विशेष आरती की और भोग अर्पित किया। भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया।