यूपी कॉलेज में सीएम योगी का भव्य स्वागत, शिक्षा और संस्कृति पर जोर

वाराणसी, 115वां स्थापना दिवस समारोह
उदय प्रताप कॉलेज (यूपी कॉलेज) के 115वें स्थापना दिवस समारोह में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत हुआ। सीएम ने कॉलेज को शिक्षा जगत का चमकता हुआ सितारा बताते हुए इसकी उपलब्धियों के लिए समस्त देश की कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि 1909 में स्थापित यह कॉलेज शिक्षा और सर्वांगीण विकास में अपनी विशेष पहचान बना चुका है।

पुरातन छात्रों का जुड़ाव और नई योजनाओं की बात
सीएम योगी ने कॉलेज की गौरवशाली परंपरा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसका नया कैंपस विकसित करने की दिशा में सरकार सकारात्मक रूप से सहयोग करेगी। उन्होंने सुझाव दिया कि राजर्षि के जन्मदिन और स्थापना दिवस जैसे आयोजनों से पुरातन छात्रों को जोड़ा जाए। इसके लिए एक सॉफ्टवेयर विकसित करने और छात्रों का डेटा एकत्र करने का प्रस्ताव रखा।

पूर्व छात्रों की उपलब्धियां
सीएम योगी ने बताया कि गोरखपुर प्रवास के दौरान उन्होंने यूपी कॉलेज के पूर्व छात्र और 95 वर्षीय प्रो. उदय प्रताप सिंह से मुलाकात की। उन्होंने कॉलेज के समय को याद करते हुए कहा कि घुड़सवारी और संध्या वंदन जैसी परंपराएं यूपी कॉलेज की बेहतरीन संस्कृति को दर्शाती हैं।

भजन और जयघोष से गूंजा समारोह स्थल
एमपी हॉल में छात्राओं ने भजन ‘राम सिया राम’ और ‘मेरे झोपड़ी के भाग जग जाएंगे’ गाकर माहौल को भक्ति और उमंग से भर दिया। हॉल जय श्रीराम और हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठा। सीएम के स्वागत में एनसीसी कैडेट्स और इंटरमीडिएट छात्रों ने फूल और ढोल से कॉलेज गेट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक भव्य व्यवस्था की।

समारोह में विशिष्ट उपस्थिति
काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एके त्यागी और न्यायमूर्ति डीपी सिंह सहित वर्तमान और सेवानिवृत्त शिक्षक, प्रोफेसर तथा पूर्व छात्र समारोह में उपस्थित रहे। सीएम योगी ने केसरिया साफा पहनकर मंच पर आकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

शिक्षा और संस्कृति के प्रतीक के रूप में यूपी कॉलेज
115 वर्षों के गौरवशाली इतिहास के साथ यूपी कॉलेज ने शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान दिया है, वह पूरे देश के लिए प्रेरणा है। मुख्यमंत्री ने कॉलेज को नए भारत में शिक्षा का मार्गदर्शक बनाने की दिशा में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

TOP

You cannot copy content of this page