वाराणसी(काशीवार्ता)। भारतीय हाकी टीम के ओलंपियन खिलाड़ी ललित उपाध्याय का रविवार को वाराणसी में जोरदार स्वागत हुआ। पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर लौटे ललित उपाध्याय का लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर स्कूली बच्चों, हाकी खिलाड़ियों और उनके प्रशंसकों ने बड़े ही गर्मजोशी से स्वागत किया। ललित के सम्मान में एयरपोर्ट पर मौजूद हर व्यक्ति के चेहरे पर गर्व और खुशी की झलक साफ दिख रही थी।
एयरपोर्ट से निकलने के बाद ललित उपाध्याय सीधे श्री काशी विश्वनाथ धाम के लिए रवाना हुए। यहां वे बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर उनका आशीर्वाद लेंगे। वाराणसी के इस पवित्र स्थल पर जाकर ललित अपनी जीत और भारतीय हाकी टीम की सफलता के लिए भगवान का धन्यवाद करेंगे।
ललित उपाध्याय ने ओलंपिक में हाकी टीम की ऐतिहासिक सफलता को पूरे देश की जीत बताया। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा था कि यह जीत सिर्फ हाकी टीम की नहीं, बल्कि पूरे भारत की है। उन्होंने हाकी टीम पर भरोसा जताने और उन्हें समर्थन देने के लिए देशवासियों का आभार व्यक्त किया। ललित ने कहा कि इस सफलता के पीछे पूरे देश का साथ है और यही समर्थन आगे भी भारतीय हाकी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा।
ललित उपाध्याय का यह स्वागत समारोह वाराणसी में उनकी लोकप्रियता और सम्मान का प्रमाण है। उनका काशी विश्वनाथ धाम जाना उनकी सांस्कृतिक और धार्मिक जुड़ाव को भी दर्शाता है, जो कि इस शहर के लोगों के लिए भी गर्व की बात है। वाराणसी के लोग ललित की इस सफलता से बेहद खुश हैं और उनकी इस उपलब्धि को वाराणसी के इतिहास में एक सुनहरा अध्याय मानते हैं।