वाराणसी में नवरात्र के पांचवें दिन स्कंद माता जी का भव्य मंगला श्रृंगार दर्शन

वाराणसी(काशीवार्ता)।वाराणसी में नवरात्र के पांचवें दिन स्कंद माता जी के मंगला श्रृंगार दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर परिसर में सुबह से ही माता के जयकारे गूंजते रहे, और पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा। भोर होते ही श्रद्धालु लंबी कतारों में लग गए, सभी के चेहरे पर माता रानी के प्रति अपार श्रद्धा और भक्ति साफ झलक रही थी।

श्रद्धालु मंदिर के बाहर से फूल-मालाएं, नारियल, चुनरी और मिठाई खरीदकर लाए और स्कंद माता को अर्पित करने के लिए तैयार थे। भक्तों की भीड़ में महिलाएं, बुजुर्ग, युवा और बच्चे भी शामिल थे, जो माता के दर्शन के लिए विशेष तैयारी के साथ आए थे। मंदिर के पुजारियों ने विधिवत रूप से माता का श्रृंगार किया, जिसमें उन्हें अद्भुत आभूषणों और रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया। माता की मूर्ति की दिव्यता और अलौकिकता ने सभी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मंदिर के गर्भगृह में माता की आरती के दौरान श्रद्धालुओं ने मिलकर “जय माता दी” के जयकारे लगाए, जिससे समूचा मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया। दूर-दूर से आए भक्त इस पुण्य अवसर का लाभ उठाने के लिए यहां पहुंचे थे। कुछ श्रद्धालु व्रत रखकर माता की आराधना कर रहे थे, जबकि कुछ अन्य ने माता को विशेष प्रसाद चढ़ाया।

वाराणसी के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक होने के कारण यहां हर नवरात्रि के दौरान बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं, लेकिन इस बार की भीड़ ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। पुलिस और प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मुस्तैद रहा, जिससे दर्शन सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके।

TOP

You cannot copy content of this page