वाराणसी पब्लिक स्कूल में सीबीएसई ईस्ट ज़ोन हैंडबॉल चैंपियनशिप 2025 का भव्य शुभारंभ

वाराणसी। दिनांक 25 जुलाई 2025, शुक्रवार को वाराणसी के केराकतपुर स्थित वाराणसी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सीबीएसई ईस्ट ज़ोन हैंडबॉल चैंपियनशिप 2025 (बालक/बालिका वर्ग) का शानदार शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन अंबरीश सिंह भोला (मानद सदस्य, वाराणसी विकास प्राधिकरण) व पीयूष कुमार दूबे (हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर, भारतीय खेल प्राधिकरण, टोक्यो ओलंपिक हॉकी कोच) ने दीप प्रज्वलन व मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।

विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत, गणेश वंदना व रंगारंग नृत्यों के माध्यम से अतिथियों का अभिनंदन किया। निदेशक अमित पांडेय ने स्वागत भाषण दिया, वहीं अध्यक्ष विजय कुमार जायसवाल व उपाध्यक्ष नीलकांत गुप्ता ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट किए। मार्चपास्ट ने कार्यक्रम को ऊर्जा और उल्लास से भर दिया।

मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को खेल शपथ दिलाई और खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “खेलेगा इंडिया, तो खिलेगा इंडिया” के भाव को विद्यालय बख़ूबी आगे बढ़ा रहा है।

प्रतियोगिता के पहले दिन के मुख्य परिणाम:

  • अंडर-19 बालिका: मॉडर्न पब्लिक स्कूल-बिहार ने आइंस्टिन पब्लिक स्कूल-प्रतापगढ़ को 17-3 से हराया (जान्हवी – 8 गोल)
  • अंडर-14 बालक: सनबीम स्कूल-बलिया ने संस्कार पब्लिक स्कूल-बिहार को 3-0 से हराया (आदर्श यादव – सर्वाधिक गोल)
  • अंडर-17 बालिका:
    • डॉ. अमृत लाल इशरत मेमोरियल सनबीम स्कूल-रोहनिया बनाम सेंट मैरीज इंग्लिश हाईस्कूल-जमशेदपुर मैच 6-6 की बराबरी पर
    • वाराणसी पब्लिक स्कूल-केराकतपुर ने सनबीम स्कूल-बलिया को 6-4 से हराया (सेजल प्रजापति – सर्वाधिक गोल)
  • अंडर-14 बालिका: उषा पब्लिक स्कूल-शेखपुर, बिहार ने सेंट कैरेंस पब्लिक स्कूल-पटना को 3-2 से हराया (प्रिया – सर्वाधिक गोल)
  • उद्घाटन मैच में सेंट कैरेंस हाईस्कूल-पटना ने आर्मी पब्लिक स्कूल-कानपुर को 2-1 से हराया (आद्या – 2 गोल)

विशेष अतिथियों में नीलू मिश्रा, मोहित यादव, डॉ. निशांत सिंह, तरुण सक्सेना सहित विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण, कोच व प्रतिभागी उपस्थित रहे। मंच संचालन छात्राओं पल्लवी सिंह राजपूत, प्रीति पालमाही सिंह ने किया।

TOP

You cannot copy content of this page