
क्राफ्ट मेला 2026 लगने से हस्तशिल्पियों को रोज़गार में योगदान – अंबरीश सिंह भोला
चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल में क्राफ्ट मेला 2026 का उद्घाटन मुख्य अतिथि: अम्बरीश सिंह भोला “मानद सदस्य वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी उ. प्र. सरकार।” द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अम्बरीश सिंह भोला ने कहा कि इस क्राफ्ट मेला 2026 न सिर्फ काशीवासी को लाभ होगा बल्कि जरूरतमंद हस्त शिल्पियों की भी सहायता होगी। नए वर्ष पर काशी में आए पर्यटकों एवं आम जनता को भी सीधे हस्त शिल्पियों एवं बुनकरों से सस्ते मूल्य पर वस्तुएं खरीदने का अवसर प्राप्त होगा। इसके लिए उन्होंने संयोजक अमनदीप शर्मा एवं मोo गुफरान मलिक को बधाई दी और कहा की जो ग्राहक बनारस के आसपास के जिले से लगन के समय आते हैं उनके लिए भी अच्छा अवसर है। उन्होंने बताया कि क्राफ्ट मेला में हमारे देश का स्वदेशी प्रोडक्ट है आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने लोकल फॉर वोकल का मिशन जो है यह मेल उसके लिए मिल का पत्थर है और मैं देख रहा हूं लगातार शिल्प मेला में जिस प्रकार से भीड़ मिल रही है और स्वदेशी के प्रति लोगों में जागरूकता है आने वाला समय देश का हर व्यक्ति स्वदेशी वस्तु ही उपयोग में लेगा।
इस मौके पर मेला संयोजक अमनदीप शर्मा एवं मोo गुफरान मलिक ने बताया कि मेला 1 जनवरी से प्रारंभ है जो 31 जनवरी तक चलेगा आज इसका भव्य उद्घाटन किया गया है कि क्राफ्ट मेला में संपूर्ण भारत के हस्त शिल्पी एवं बुनकर अपने उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री कर रहे हैं। उन्होंने ने बताया कि यहां उत्तराखंड की सदरी, मुरादाबाद के कंबल, पटियाला की जूती, सहारनपुर फर्नीचर, पंजाब की फुलकारी, कश्मीर के सूट शॉल, खुर्जा की क्रोकरी, राजस्थान की ज्वैलरी, भदोही का कालीन, दिल्ली के लेदर बैग, चंडीगढ़ के सूट आदि अन्य उपयोगी वस्तुएं मेले में शामिल है।
ग्राहक इसका भरपूर लाभ उठा रहे हैं और मैं काशीवासी के सभी ग्राहक बंधु से निवेदन करता हूं कि इस मेले में आए और लाभ उठाएं।
इस अवसर पर यू.पी. सिंह परीक्षेत्रीय ग्राम उद्योग अधिकारी वाराणसी मंडल वाराणसी।, संजय जी वरिष्ठ सहायक, अमन जयसवाल वरिष्ठ सहायक, सुमित कुमार सिंह,दिनेश कुमार सिंह प्रबंधक पर्यटन, रामावतार पर्यटन विभाग, आशुतोष सिंह आदि विशिष्ट जन उपस्थित थे।
