श्री काशी विश्वनाथ धाम पर तृतीय वर्षगांठ का भव्य आयोजनबाबा के धाम में जगमगाई भक्ति की रोशनी

वाराणसी। 13 दिसंबर 2024। बाबा विश्वनाथ के पावन धाम पर आज लोकार्पण दिवस की तृतीय वर्षगांठ धूमधाम से मनाई जा रही है। श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद् द्वारा इस अवसर पर धाम को भव्य रूप से सजाया गया है। चारों ओर दिव्य आलोक और भक्ति रस में डूबी हुई यह शाम श्रद्धालुओं के लिए एक अद्वितीय अनुभव लेकर आई है।


विशेष सजावट और रोशनी का नजारा


बाबा के धाम को इस अवसर पर रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों की मालाओं और पारंपरिक सजावट से सजाया गया। धाम के हर कोने को आकर्षक तरीके से रोशन किया गया है, जो श्रद्धालुओं को अलौकिक अनुभव दे रहा है। गंगा घाट से लेकर मंदिर परिसर तक हर ओर दिव्यता और भक्ति का अनूठा संगम देखा जा सकता है।
सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन
तृतीय वर्षगांठ के मौके पर विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए उमड़ पड़े। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए। धाम में आने वाले हर भक्त को आयोजन का हिस्सा बनने का अवसर मिला। बाबा के दर्शन कर श्रद्धालुओं ने अपने जीवन को धन्य महसूस किया।बाबा विश्वनाथ धाम पर तृतीय वर्षगांठ का यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए न केवल आध्यात्मिक अनुभव लेकर आया, बल्कि काशी की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक गरिमा को और अधिक उजागर कर गया।

TOP

You cannot copy content of this page