राज्यपाल का दो दिवसीय वाराणसी दौरा कल से

वाराणसी। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 18 दिसंबर से वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगी। राज्यपाल सुबह 10:45 बजे राजकीय विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी। वहां से सड़क मार्ग द्वारा पिंडरा स्थित महारानी गुलाब कुंवारी महिला कॉलेज जाएंगी, जहां दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगी। इस अवसर पर वह महारानी बनारस महिला कॉलेज, रामनगर और महाराजा बलवंत सिंह डिग्री कॉलेज, गंगापुर की छात्राओं को डिग्रियां प्रदान करेंगी।

इसके बाद राज्यपाल सर्किट हाउस में विश्राम करेंगी। दोपहर 3 बजे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, शिवपुर में एचपीवी वैक्सिनेशन अभियान का शुभारंभ करेंगी। इस अभियान के तहत छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीन दी जाएगी।

राज्यपाल रात्रि विश्राम काशी में ही करेंगी और अगले दिन यानी 19 दिसंबर की सुबह सोनभद्र के लिए प्रस्थान करेंगी। राज्यपाल के दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

TOP

You cannot copy content of this page