राज्यपाल आज से काशी प्रवास पर

वाराणसी- (काशीवार्ता) -राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रविवार की दोपहर करीब 1.25 बजे जौनपुर में पूर्वंचल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होकर लौट आएंगी। देर शाम वह रामनगर किले में भी जाएंगी। जहां वह रात्रि भोजन भी करेंगी। 23 सितम्बर की सुबह 9.20 बजे वह आजमगढ़ स्थित सुहेलदेव विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में जाएंगी। वहां से लौटकर शाम चार बजे आयुक्त सभागार में आयोजित काशी सीएसआर कॉन्क्लेव में शिरकत करेंगी। 24 सितम्बर को बलिया स्थित जननायक चंद्रशेखर विवि के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगी। दोपहर 1.30 बजे लौट आएंगी और शहर के कुछ सभ्रांत लोगों से मुलाकात करेंगी। 25 सितम्बर को सुबह 9.50 बजे काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह की भी अतिथि बनेंगी।

TOP

You cannot copy content of this page