
लखनऊ, 26 जनवरी:
76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विधानभवन परेड ग्राउंड में भव्य आयोजन किया गया। गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने तिरंगा फहराया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर उपस्थित होकर आयोजन की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर सेना, अर्द्धसैनिक बलों, पुलिस, पीएसी, और एनसीसी के जवानों ने परेड के माध्यम से देशभक्ति का जज़्बा प्रस्तुत किया।
ध्वजारोहण के बाद हेलिकॉप्टर से हुई फूलों की बारिश
तिरंगा फहराने के बाद विधानभवन के ऊपर हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश की गई, जिसने माहौल को बेहद उत्साहजनक बना दिया। गवर्नर आनंदीबेन पटेल को पहले टैंकों द्वारा सलामी दी गई, इसके बाद सैन्य और अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियों ने कदमताल करते हुए सलामी दी। ब्रास बैंड की मधुर धुन पर जवानों के अनुशासित कदमताल ने वहां मौजूद लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
स्कूलों और विभागों की झांकियों ने किया रोमांचित
परेड के दौरान विभिन्न विभागों और स्कूलों की झांकियों ने गणतंत्र दिवस के महत्व को रेखांकित किया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, लखनऊ विकास प्राधिकरण, कृषि विभाग, और अन्य सरकारी विभागों ने अपनी-अपनी झांकियों के माध्यम से दर्शकों को रोमांचित किया। इसके अलावा, शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी।
बच्चों ने ली मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी
कार्यक्रम का एक खास आकर्षण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बच्चों के बीच का संवाद रहा। बच्चों ने मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी ली और उनसे बातचीत की। मुख्यमंत्री ने बच्चों को टॉफी बांटी और उनके साथ समय बिताया। बच्चों के साथ इस आत्मीयता ने वहां मौजूद सभी को प्रेरित किया।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने बढ़ाई शोभा
इस मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मेयर संयुक्ता भाटिया, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भव्य बना दिया।
जनता ने उठाया आयोजन का आनंद
परेड ग्राउंड में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने इस खास आयोजन का हिस्सा बनकर देशभक्ति और उत्साह का अनुभव किया। जवानों की मार्च पास्ट, झांकियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, और फूलों की बारिश जैसे आयोजन ने हर किसी को गौरवान्वित महसूस कराया।
गणतंत्र दिवस का यह भव्य समारोह न केवल देशभक्ति का संदेश देता है बल्कि हर वर्ग को एकता, समानता और लोकतंत्र के मूल्यों से जोड़ता है। कार्यक्रम के दौरान दिखा उत्साह और उमंग लंबे समय तक लोगों के दिलों में बसे रहेंगे।