गोरखपुर, 4 दिसंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए यूपी ग्रामीण खेल लीग (द्वितीय संस्करण) का शुभारंभ और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ स्मृति अखिल भारतीय प्राइजमनी कबड्डी प्रतियोगिता का समापन किया। उन्होंने घोषणा की कि प्रदेश सरकार सांसद खेल स्पर्धा की तर्ज पर विधायक खेल स्पर्धा को प्रोत्साहित करेगी। यह आयोजन गांव, ब्लॉक, और विधानसभा स्तर तक बढ़ाया जाएगा और अंततः जिले स्तर पर सांसद खेल स्पर्धा में बदला जाएगा।
मुख्यमंत्री ने ग्रामीण खेल लीग की मशाल एथलीट अभय को सौंपकर लीग का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि खेलों से व्यक्ति को खेलने, फलने और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “जो खेलेगा वही खिलेगा” मंत्र का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में खेल सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर को वैश्विक स्तर के अनुरूप विकसित किया जा रहा है।
पांच सौ खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी
सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने 500 से अधिक खिलाड़ियों को सरकारी विभागों में नौकरी दी है। खेल नीति में संशोधन कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को सीधी भर्ती का अवसर प्रदान किया गया है।
ओलंपिक विजेताओं के लिए करोड़ों के पुरस्कार
उन्होंने कहा कि ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 2 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। टीम स्पर्धाओं में यह राशि क्रमशः 3 करोड़, 2 करोड़ और 1 करोड़ होगी। एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ और विश्व चैंपियनशिप के विजेताओं के लिए भी आकर्षक पुरस्कार राशि की व्यवस्था है।
खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता
सीएम ने अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके खेलों के प्रति योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि यूपी ने कई प्रमुख कबड्डी खिलाड़ी दिए हैं, जिन्होंने इस खेल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।
खेल विभाग की उपलब्धियां
खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मेरठ में मेजर ध्यानचंद के नाम पर खेल विश्वविद्यालय की स्थापना, ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम और प्रोत्साहन राशि दोगुना करने जैसे कदम उठाए गए हैं। ग्रामीण खेल लीग से विजेताओं को सरकारी नौकरियों में वरीयता दी जाएगी।
कबड्डी फाइनल में यूपी की जीत
कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में यूपी ने आंध्र प्रदेश को 54-52 के अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को 2 लाख रुपये और ट्रॉफी, जबकि उपविजेता को 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिला। सीएम ने सभी विजेता और सेमीफाइनलिस्ट टीमों को सम्मानित किया।