आधुनिकता और विकास का नया केंद्र बन रहा गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर, 19 सितंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर, जो 15-20 साल पहले भय का पर्याय था और सात वर्ष पूर्व विकास से कोसों दूर था, आज आधुनिक सोच के साथ विकास और रोजगार का संगम बन चुका है। गुरुवार को रामगढ़ताल में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट ‘फ्लोट’ का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि गोरखपुर अब एक प्रमुख पर्यटन स्थल बन रहा है।

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ग्रीनवुड अपार्टमेंट योजना के आवंटियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए। उन्होंने कहा कि रामगढ़ताल कभी गंदगी और अपराध का केंद्र था, लेकिन आज यह क्षेत्र पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के साथ क्रूज सुविधा पहले से ही उपलब्ध है, जिससे गोरखपुर पर्यटन के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि गोरखपुर अब बेहतर सड़क कनेक्टिविटी, रेलवे नेटवर्क और एयरपोर्ट सुविधाओं से सुसज्जित है। साथ ही, यहां खाद कारखाना और बीआरडी मेडिकल कॉलेज पुनः संचालित हो चुके हैं। रामगढ़ताल के चारों ओर रिंग रोड के निर्माण के साथ गोरखपुर में फाइव स्टार सुविधाएं भी विकसित हो रही हैं।

ग्रीनवुड अपार्टमेंट प्रोजेक्ट के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे जुलाई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य है, लेकिन इसे मकर संक्रांति से पहले पूरा करने का निर्देश दिया है ताकि आवंटियों को समय से उनका आवास मिल सके।

TOP

You cannot copy content of this page