वाराणसी। थाना कैंट क्षेत्र में देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी जब लखनऊ एसटीएफ और थाना कैंट पुलिस की संयुक्त टीम ने एक शातिर असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में आरोपी को कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 9 से पकड़ा गया। उसके पास से तीन पिस्टल, 5-6 अर्धनिर्मित असलहे, विभिन्न प्रकार की लगभग 30 गोलियां और असलहा निर्माण में प्रयुक्त भारी मात्रा में औजार बरामद किए गए।
गिरफ्तार आरोपी मूल रूप से मिर्जापुर का रहने वाला है, जो इन दिनों सारनाथ क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा था। उसने उसी कमरे को असलहा निर्माण का अड्डा बना रखा था। पुलिस की छापेमारी के दौरान वहां से बड़ी मात्रा में हथियार और निर्माण सामग्री जब्त की गई।
बताया गया कि आरोपी पहले भी कई बार जेल जा चुका है और असलहा तस्करी में उसकी संलिप्तता पहले भी सामने आ चुकी है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।
यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण और अवैध हथियारों की तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।