गोल्ड ₹66 बढ़कर ₹69729 पर पहुंचा, चांदी ₹80,336 प्रति किलो बिक रही
वाराणसी- (काशीवार्ता) -सोने और चांदी की कीमतों में आज यानी 12 अगस्त को मामूली तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोमवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 66 रुपए बढ़कर 69,729 रुपए पर आ गया। कल इसके दाम 69,663 रुपए प्रति दस ग्राम थे।
वहीं, एक किलो चांदी 73 रुपए बढ़कर 80,336 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले कल चांदी 80,263 रुपए किलो प्रति पर थी। इस साल सोना मई में 74,222 प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है। वहीं, चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी।