प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन द्वारा रचित ‘गोकर्ण अक्रॉस भारत’ पुस्तक का हुआ विमोचन

वाराणसी। प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन नितिन गोकर्ण द्वारा रचित ‘गोकर्ण अक्रॉस भारत’ पुस्तक का विमोचन कैंटोनमेंट स्थित एक होटल में हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ द्वीप प्रज्वलन व वैदिक मंगलाचरण से किया गया। नितिन रमेश गोकर्ण, श्रीला गोकर्ण, पद्मश्री डॉ.के.के.त्रिपाठी, प्रो.राणा.पी.बी.सिंह, प्रो.गोपबन्धु मिश्रा द्वारा मंचागमन किया गया, तत्पश्चात सभी मंचासीन लोगों का स्वागत शाल व पुष्पगुच्छ देकर किया गया। ‘गोकर्ण अक्रोस भारत’ पुस्तक में उसके प्रणेता नितिन रमेश गोकर्ण द्वारा भारत वर्ष में ‘गोकर्ण’ से जुड़े ऐतिहासिकता, सांस्कृतिकता आदि सभी पक्षों को सचित्र, सप्रमाण एवं सवर्णन प्रस्तुत किया गया है। यह उनकी ‘गोकर्ण’ के प्रति आत्यंतिक श्रद्धा, अनुपम निष्ठा तथा निरंतर प्रयास की अप्रतिम सुखद तथा ज्ञानप्रद फलश्रुति है। इस दौरान मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा आयुक्त, एडीजी पीयूष मोर्डिया , जिलाधिकारी एस.राजलिंगम , पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, सम्पूर्णानन्द विश्व विद्यालय व काशी विद्यापीठ के वाइस चांसलर, उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण पुलकित गर्ग , सीडीओ हिमान्शू नागपाल, वीडीए सचिव डा.वेद प्रकाश मिश्रा, वीडीए के अपर सचिव डा.गुडाकेश शर्मा, वीडीए के संयुक्त सचिव परमानंद यादव, महन्त श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, महन्त श्रीसंकट मोचन मंदिर, महन्त श्रीकाल भैरव मंदिर, महन्त श्रीमहामृत्युन्जय मंदिर, महंत संतोष दास, महंत सतुआ बाबा सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

TOP

You cannot copy content of this page