वाराणसी(काशीवार्ता)- बुधवार की शाम वाराणसी के सूर्या होटल में शाम 6 बजे प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन, नितिन गोकर्ण द्वारा लिखित “गोकर्ण अक्रॉस भारत” पुस्तक का विमोचन समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन की शुरुआत दीप प्रज्वलन और वैदिक मंगलाचरण से हुई। समारोह में नितिन रमेश गोकर्ण, श्रीमती श्रीला गोकर्ण, पद्मश्री डॉ. के.के. त्रिपाठी, प्रो. राणा पी.बी. सिंह, और प्रो. गोपबन्धु मिश्रा ने मंच पर आगमन किया। इन सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत शाल और पुष्पगुच्छ से किया गया।
नितिन रमेश गोकर्ण ने अपनी पुस्तक “गोकर्ण अक्रॉस भारत” का विमोचन किया। इस पुस्तक में उन्होंने ‘गोकर्ण’ से जुड़ी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहरों का विस्तृत और सचित्र वर्णन प्रस्तुत किया है। पुस्तक में गोकर्ण क्षेत्र की पौराणिक महत्ता, संस्कृति और इसकी आध्यात्मिक धारा को विस्तारपूर्वक वर्णित किया गया है। श्री गोकर्ण की इस पुस्तक में उनकी गोकर्ण के प्रति श्रद्धा और निष्ठा को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। यह उनके निरंतर प्रयासों का परिणाम है, जो पाठकों के लिए एक ज्ञानवर्धक और सुखद अनुभव है।
इस अवसर पर वाराणसी के अनेक प्रमुख अधिकारी और विद्वान उपस्थित रहे। जिनमें वाराणसी के आयुक्त कौशल राज शर्मा, ए.डी.जी. पीयूष मोर्डिया, जिलाधिकारी एस. राज लिंगम, पुलिस कमिश्नरेट के मोहित अग्रवाल, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर, सम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर, काशी विद्यापीठ के वाइस चांसलर, शम्भू कुमार, पुलकित गर्ग (उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण), नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, सी.डी.ओ. हिमान्शू नागपाल, डी.सी.पी. वरुणा चन्द्र कान्त मीना, डी.सी.पी. गोमती मनीष कुमार सांडिल्य, एस.डी.एम. सर्वानन टी., ए.डी.सी.पी. वरुणा, श्रीमती पारुल गुप्ता (डायरेक्टर, आईबी मिनिस्टर ऑफ होम अफेयर), डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा (सचिव, वाराणसी विकास प्राधिकरण), और डॉ. गुडाकेश शर्मा (अपर सचिव, वाराणसी विकास प्राधिकरण) शामिल थे। इसके अलावा, काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन मंदिर, काल भैरव मंदिर और महामृत्युंजय मंदिर के महंत भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।