काशी विद्यापीठ के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष को ग्लोबल यूनिवर्सिटी आफ बोस्टन ने दी डॉक्टरेट की उपाधि

वाराणसी (काशीवार्ता)। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व अधिवक्ता राहुल राज को ग्लोबल यूनिवर्सिटी आफ बोस्टन अमेरिका द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि दी गई। राहुल को जातिवाद, छुआछूत एवं सामाजिक न्याय के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए बोस्टन यूनिवर्सिटी द्वारा सम्मानित किया गया है। ग्लोबल यूनिवर्सिटी आफ बोस्टन यूनिवर्सिटी द्वारा यह उपाधि मुम्बई के छत्रपति शिवाजी महाराज यूनिवर्सिटी में दी गई। छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष को डाक्टरेट की उपाधि मिलने से छात्र, नौजवान व अधिवक्ता समाज में हर्ष व्याप्त है। राहुल को डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। कार्यक्रम में छत्रपति शिवाजी महाराज यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ.केसरी लाल वर्मा, असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर मुंबई कल्याण जी नारायण सहित अनेकों अतिथियों संग विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व छात्र मौजूद रहे।

TOP

You cannot copy content of this page