






वाराणसी में देव दीपावली के अवसर पर मां गंगा की धारा आस्था के दीपों से जगमग हो उठी। अर्धचंद्राकार घाटों पर लाखों दीपों की रोशनी ने मन मोह लिया।
नमो घाट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद वे क्रूज़ से मां गंगा की आरती का दर्शन करने पहुंचे। गंगा तट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने “हर हर महादेव” के जयघोष से मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत वाराणसी को नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया है और ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है।
