‘पुष्पा : द रूल’ के नए पोस्टर में दिखी अल्लू-रश्मिका की झलक, जूनियर एनटीआर ने दादा को दी श्रद्धांजलि

साउथ इंडियन स्टार अल्लू अर्जुन की पूरे देश में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वे लंबे वक्त से अपनी फिल्म ‘पुष्पा : द रूल’ को लेकर लाइमलाइट में हैं। यह फिल्म साल 2021 में आई सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा : द राइज’ की दूसरी किश्त है। इसमें अल्लू की जोड़ी ‘एनिमल’ फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। यह इसी साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बीच आज मंगलवार (28 मई) को निर्माताओं ने फैंस की बेकरारी को बढ़ाते हुए ‘पुष्पा : द रूल’ का नया पोस्टर शेयर किया है।

इसमें पहली बार अल्लू और रश्मिका की झलक देखने को मिली। निर्माताओं ने बताया कि फिल्म के पहले गाने ‘पुष्पा पुष्पा’ के बाद दूसरा गाना ‘अंगारों’ कल (29 मई) सुबह 11:07 बजे रिलीज होगा। यह गाना हिंदी समेत 6 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। बता दें कि ‘पुष्पा 2’ हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के साथ बंगाली भाषा में भी रिलीज होने वाली पहली पैन इंडिया फिल्म बनेगी। गाना पिछली फिल्म के हिट ‘सामी सामी’ गाने की तर्ज पर होगा।

गाने में रश्मिका अपने ‘सामी’ यानी अल्लू के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगी। इस गाने को मेलोडी क्वीन श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज से सजाया है। फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार हैं। इसमें मशहूर मलयालम अभिनेता फहद फासिल विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। ‘पुष्पा : द राइज’ में पुष्पाराज चंदन तस्करी की दुनिया का बादशाह बन गया था, लेकिन इस सफर में उसने अपने कई दुश्मन भी बना लिए। ‘पुष्पा : द रूल’ में अल्लू अपने इन्हीं दुश्मनों से लड़ते हुए दिखाई देंगे।

जूनियर एनटीआर व उनके भाई ने दी दादा को श्रद्धांजलि

साउथ सुपर स्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी फिल्म ‘देवरा : पार्ट 1’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें उनके साथ जान्हवी कपूर और सैफ अली खान भी होंगे। फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पहले इसे 5 अप्रैल को रिलीज किया जाना था, लेकिन अब ये चार महीने बाद पर्दे पर आएगी। इस बीच जूनियर एनटीआर ने अपने स्टार और राजनेता दादा नंदमुरी तारक रामाराव की 101वीं बर्थ एनिवर्सरी पर एनटीआर घाट स्थित उनकी समाधि पर जाकर फूल अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान उनके भाई कल्याण राम भी उनके साथ थे। दोनों भाइयों के बाद रामाराव के बेटे बालाकृष्ण भी एनटीआर घाट पहुंचे और समाधि पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सोशल मीडिया पर जूनियर एनटीआर और कल्याण राम की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। वहां फैंस भी भारी संख्या में मौजूद थे। जूनियर एनटीआर ब्लैक पैंट और व्हाइट शर्ट तथा कल्याण राम ब्लैक शर्ट और ब्लू डेनिम में नजर आए।

गौरतलब है कि रामाराव ने अपने करिअर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्हें राजनीति में भी काफी दिलचस्पी थी। 80 के दशक में उन्होंने तेलुगु देशम पार्टी (TDP) बनाई और साल 1984 में भारी बहुमत से जीतकर वे आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री बने। 18 जनवरी 1996 को उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया था।

TOP

You cannot copy content of this page