सारनाथ में ब्लैकमेलिंग और रंगदारी वसूलने वाली युवती गिरफ्तार

सारनाथ, वाराणसी में एक युवती को ब्लैकमेलिंग और रंगदारी वसूलने के आरोप में शनिवार की शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह मामला एक उद्यमी के खिलाफ दर्ज किए गए आरोपों से जुड़ा था, जिसमें युवती ने शशिकांत पांडे नामक उद्योगपति को जाल में फंसा कर पैसे वसूलने का प्रयास किया। घटना के बाद पुलिस ने गहन जांच की और युवती के खिलाफ कार्रवाई की।

सारनाथ क्षेत्र के एक उद्योगपति शशिकांत पांडे की पहचान पिछले वर्ष शिवपुर थाना क्षेत्र की एक युवती से हुई थी। दोनों के बीच संपर्क बढ़ा और नंबरों का आदान-प्रदान हुआ। इसके बाद युवती ने शशिकांत से चैटिंग और फोटो-वीडियो के नाम पर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। पहले तो शशिकांत ने मामले को नजरअंदाज किया, लेकिन जब युवती ने रंगदारी मांगनी शुरू कर दी, तो उन्होंने इसका विरोध किया। विरोध करने पर युवती ने शशिकांत के खिलाफ शिवपुर थाने में दुष्कर्म और धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवा दिया।

शशिकांत पांडे ने थाने में जाकर पूरा घटनाक्रम बताया और सारनाथ पुलिस से शिकायत की। उन्होंने बताया कि युवती ने फर्जी दस्तावेज और फोटो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया और पैसे की मांग की। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और पाया कि युवती ने पहले भी कई विवाह किए थे और उन सभी से मोटी रकम वसूलने के लिए फर्जी मुकदमे दर्ज कराए थे।

पुलिस ने आरोपित युवती को गिरफ्तार किया और जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह शशिकांत पांडे को फंसा कर उन्हें ब्लैकमेल करने की योजना बना रही थी। उसका कहना था कि उसने शशिकांत के खिलाफ जो मुकदमा दर्ज कराया था, वह दबाव बनाने के लिए था ताकि वह पैसे दे। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की और उसे जेल भेज दिया।

इस मामले में पुलिस की जांच ने यह साबित कर दिया कि युवती का पूरा कृत्य रंगदारी वसूलने और लोगों को ब्लैकमेल करने का था। युवती के खिलाफ अब कई गंभीर आरोपों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे जेल भेज दिया है और आगे भी जांच जारी रखने की बात कही है।

TOP

You cannot copy content of this page