गाजीपुर: पुलिस मुठभेड़: 1 लाख के इनामी बदमाश की मौत, अवैध हथियार और शराब बरामद

काशीवार्ता न्यूज़।दिनांक 23.09.2024 को गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र में यूपी STF नोएडा यूनिट, गाजीपुर पुलिस और GRP दिलदारनगर की संयुक्त टीम ने 1 लाख रुपये के इनामी बदमाश मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू को मुठभेड़ में मार गिराया। मोहम्मद जाहिद 19/20 अगस्त 2024 की रात हुए सनसनीखेज अपराध में वांछित था, जिसमें दो आरपीएफ सिपाहियों, जावेद खान और प्रमोद कुमार, की हत्या हुई थी।

मुठभेड़ का घटनाक्रम

ग्राम गोपालपुर, थाना दिलदारनगर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें जाहिद ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में जाहिद गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए CHC भदौरा भेजा गया, लेकिन बाद में जिला अस्पताल गाजीपुर में उसे मृत घोषित कर दिया गया। जाहिद के पास से अवैध .32 बोर की पिस्टल, दो खोखे कारतूस और एक बैग अवैध देसी शराब बरामद की गई। एक अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

आरपीएफ सिपाहियों की हत्या

19/20 अगस्त की रात, जावेद खान और प्रमोद कुमार, बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस में अवैध शराब की तस्करी रोकने का प्रयास कर रहे थे। तस्करों ने उन्हें बेरहमी से मारकर ट्रेन से नीचे फेंक दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इस जघन्य अपराध के मुख्य अभियुक्त मोहम्मद जाहिद पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था। जाहिद के आपराधिक इतिहास में अपहरण, मारपीट और शराब तस्करी के कई मामले दर्ज थे।

गिरफ्तारी और आपराधिक इतिहास

जाहिद के अलावा, इस केस में अन्य अभियुक्त भी पहले गिरफ्तार या मुठभेड़ में घायल हो चुके हैं:

  1. प्रेमचंद वर्मा (घायल, 28.08.2024)
  2. विनय (गिरफ्तार, 27.08.2024)
  3. पंकज (गिरफ्तार, 27.08.2024)
  4. बिलेन्द्र पासी (गिरफ्तार, 27.08.2024)
  5. रवि कुमार (गिरफ्तार, 30.08.2024)
  6. रवि (घायल, 21.09.2024)
  7. मोहम्मद जाहिद (मृत्यु, 23.09.2024)

जाहिद का आपराधिक इतिहास भी लंबा था, जिसमें अपहरण, मारपीट, और शराब तस्करी जैसे गंभीर अपराध शामिल थे।

मुठभेड़ में शामिल टीमों में गहमर थाने के प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्र की टीम, STF नोएडा यूनिट, और GRP दिलदारनगर शामिल थीं, जिन्होंने इस सफलता को अंजाम दिया।

TOP

You cannot copy content of this page