महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, अशोक कुमार वर्मा का वाराणसी जं., काशी एवं शिवपुर स्टेशन का निरीक्षण

यात्री एवं भीड़ प्रबंधन सहित अन्य व्यवस्थाओं को परखा, पारित किए आवश्यक निर्देश

महाकुंभ के पलट प्रवाह एवं महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में वाराणसी नगर आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए आज दिनांक 19.02.2025 को महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली, अशोक कुमार वर्मा ने मंडल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा एवं मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ वाराणसी जं., काशी एवं शिवपुर रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया।

श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन हेतु समीक्षा एवं निर्देश

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने सभी अधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें आगामी पर्व के अंतर्गत श्रद्धालुओं एवं यात्रियों के सुगम आवागमन, सर्कुलेटिंग एरिया में एंट्री एवं एग्जिट प्वाइंट निर्धारित करने, यात्री आश्रय, यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा तथा सुचारु भीड़ प्रबंधन संबंधी अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने यात्रियों को आश्रय में ठहराव से लेकर उनके गंतव्य तक सुगमता से पहुंचाने हेतु की गई सभी व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा एवं इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री आश्रय तथा यात्री सुविधाओं का गहन अवलोकन किया।

विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण एवं यात्रियों से संवाद

निरीक्षण के अगले क्रम में महाप्रबंधक ने वाराणसी जं. से शिवपुर तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए रेलपथ की संरक्षा को परखा। शिवपुर स्टेशन पर पहुँचकर उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण किया तथा यात्रियों से संवाद किया। उन्होंने यात्रियों को ई-टिकटिंग प्रणाली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया और डिजिटल लेन-देन की सुविधा का अधिकतम लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया।

मेला स्पेशल ट्रेनों के संचालन की संभावनाएँ

वाराणसी जं. (कैंट) स्टेशन पर यात्रियों के आवागमन की भारी संख्या को देखते हुए शिवपुर एवं काशी स्टेशनों से भी मेला स्पेशल ट्रेनों के संचालन (originate/terminate) की योजनाओं तथा संभावनाओं पर विचार किया गया। इसके बाद महाप्रबंधक ने काशी स्थित मालवीय ब्रिज का निरीक्षण किया।

रेलवे प्रशासन की प्रतिबद्धता एवं विशेष निर्देश

इस अवसर पर महाप्रबंधक ने अवगत कराया कि महाशिवरात्रि पर्व के दौरान यात्रियों को सुरक्षा, संरक्षा एवं सर्वोत्तम यात्री सुविधाएं प्रदान करने हेतु रेलवे प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी विभागों को आपसी तालमेल के साथ भीड़ प्रबंधन करने एवं आवश्यकतानुसार विशेष व्यवस्थाओं को स्थापित करते हुए सजग और जागरूक रहकर कार्य करने की बात को प्रमुखता से कहा। उन्होंने समस्त कार्यप्रणाली को सुगठित और सुदृढ़ करने की बात कही ताकि यात्रियों को अधिकाधिक लाभ प्रदान किया जा सके और उनकी यात्रा आरामदायक एवं यादगार बनाई जा सके।

अधिकारियों की उपस्थिति

आज के इस निरीक्षण में अपर मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी, श्री लाल जी चौधरी सहित मंडल के विभिन्न विभागों के शाखाध्यक्ष, स्टेशन निदेशक, वाराणसी एवं अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।

TOP

You cannot copy content of this page