वाराणसी(काशीवार्ता)। रविवार की दोपहर में मंडुवाडीह के कन्दवा क्षेत्र के आनंद नगर विस्तार में नगर निगम की सीवर खुदाई के दौरान गेल की गैस पाइपलाइन फट जाने से क्षेत्र में अफरातफरी मच गया।
जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर लगभग एक बजे नगर निगम द्वारा सीवर के लिए पाइपलाइन डालने के लिए जेसीबी से खुदाई का कार्य चल रहा था।खुदाई करने वाले ने ऊपर पेयजल की पाइप को बचाने के चक्कर मे गलती से गेल गैस की पाइप लाइन कट गई।
पूरे कालोनी में गैस की महक से कालोनीवासियों ने अनहोनी की आशंकावश अपने अपने घरों से बाहर निकल गए।सूचना के लगभग आधे घण्टे बाद गेल के
कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाइप की मरम्मत कर गैस की सप्लाई चालू किया।
सूचना पाकर मौके पर पहुचे बरेका चौकी प्रभारी सत्यम तिवारी भी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुचे।