नए साल की दस्तक से पहले काशी में ‘फुल अलर्ट’, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

वाराणसी (काशीवार्ता)। नए वर्ष के आगमन और श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए काशी में सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व रूप से सख्त कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में शहर के प्रमुख इलाकों में अतिक्रमण हटाओ और सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गोदौलिया चौराहे पर विशेष निरीक्षण किया गया, जहां अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा, डीसीपी काशी गौरव बंसवाल और एसीपी डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि नए साल को लेकर काशी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। बीते शनिवार और रविवार को ही 4 से 5 लाख श्रद्धालुओं ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए। आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ने की संभावना है, इसी को देखते हुए सुरक्षा, यातायात और भीड़ प्रबंधन को और मजबूत किया गया है।

उन्होंने बताया कि मैदागिन चौराहे से गोदौलिया चौराहे तक मंदिर के सामने का मुख्य मार्ग ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित किया गया है। इस मार्ग पर केवल स्थानीय दोपहिया वाहनों को अनुमति दी जाएगी। ऑटो, ई-रिक्शा, कार और प्रोटोकॉल वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा, ताकि श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित आवागमन मिल सके। बुजुर्ग, असहाय और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर तक सीमित इलेक्ट्रिक वाहनों की विशेष व्यवस्था की गई है।

महाकुंभ के दौरान लागू व्यवस्थाओं के अनुरूप इस बार भी मंदिर और गंगा घाटों की ओर जाने वाले मार्ग तय किए गए हैं। घाटों तक पहुंचने वाले रास्तों को सुव्यवस्थित कर भीड़ के सुचारु आवागमन की व्यवस्था की गई है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जो मंदिर से लगभग डेढ़ से दो किलोमीटर दूर है।

सुरक्षा के मद्देनजर पीएसी और आरआरएफ की तैनाती की गई है। वरिष्ठ अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। बम डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और पुलिस टीमों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार जांच की जा रही है। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, होटल और ढाबों पर भी सघन चेकिंग अभियान जारी है।

रोपवे निर्माण कार्य के कारण बंद की गई एक सड़क को लेकर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि निर्माण एजेंसी से समन्वय कर उसे अगले दो से तीन दिनों के लिए खोलने का निर्णय लिया गया है, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को राहत मिल सके।

नए साल के जश्न को लेकर पुलिस कमिश्नर ने साफ कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, नशे में हुड़दंग करने, शराब पीकर वाहन चलाने और उपद्रव फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

अंत में पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं और आम नागरिकों से अपील की कि वे नियमों का पालन करें और शांतिपूर्ण तरीके से नए वर्ष का स्वागत करें, ताकि काशी की गरिमा, श्रद्धा और सुरक्षा बनी रहे।

TOP

You cannot copy content of this page