मुख्यमंत्री ने गांधी आश्रम में चरखा चलाया और खादी के वस्त्रों की खरीदारी की
खादी उत्पादों पर 108 दिन तक मिलेगी 25% छूट: सीएम योगी
लखनऊ, 2 अक्टूबर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी की जयंती पर उनके महान योगदान को याद करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता के नेतृत्व में चला स्वतंत्रता आंदोलन ब्रिटिश साम्राज्य को समाप्त करने में सफल रहा। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। सीएम योगी ने गांधी आश्रम में चरखा चलाया और खादी वस्त्रों की ऑनलाइन खरीदारी कर खादी के उपयोग को बढ़ावा देने का संदेश दिया। उन्होंने 108 दिनों तक खादी उत्पादों पर 25% छूट की घोषणा भी की।
खादी: आजादी का प्रतीक
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक स्वदेशी आंदोलन भारत की स्वतंत्रता का मंत्र नहीं बना था, तब तक आजादी की लड़ाई एकजुट नहीं दिख रही थी। महात्मा गांधी ने स्वदेशी को आंदोलन से जोड़ा और खादी इसका प्रतीक बना। इसने लोगों में गौरव और स्वावलंबन का भाव जाग्रत किया, जिससे स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा मिली।
स्वच्छता और नारी सशक्तिकरण
सीएम योगी ने स्वच्छ भारत मिशन को गांधी जी के स्वच्छता अभियानों का विस्तार बताया। उन्होंने कहा कि देशभर में 12 करोड़ घरों में शौचालयों का निर्माण न केवल स्वच्छता बल्कि नारी गरिमा को बढ़ाने का भी अभियान है। नारी सशक्तिकरण के बिना स्वावलंबन संभव नहीं है, और गांधी जी के विचार आज भी समाज में प्रासंगिक हैं।
आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ता भारत
मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भरता शक्तिशाली देशों की पहली प्राथमिकता रही है, और भारत भी इस दिशा में आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान गांधी जी के स्वदेशी आंदोलन का विस्तार है। यह आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
खादी को बनाएं जीवन का हिस्सा
सीएम योगी ने खादी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए लोगों से अपील की और बताया कि खादी उत्पादों पर 25% छूट दी जाएगी। उन्होंने आग्रह किया कि त्यौहारों पर स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता दें ताकि अधिक रोजगार सृजन हो सके और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए जा सकें।
महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि
जीपीओ स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सीएम योगी ने राष्ट्रपिता को नमन किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने भजनों के माध्यम से गांधी जी को भावांजलि दी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शास्त्री जी को गांधी जी के अनन्य भक्त बताया और कहा कि 1965 के युद्ध के दौरान शास्त्री जी के नेतृत्व ने भारत को वैश्विक ताकत के रूप में स्थापित किया।
समारोह में प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति
इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।